पूर्णिया: बिहार केपूर्णिया में पांच साल की बच्ची का शव झाड़ी से बरामद (Girl body found in Purnia) किया गया है. घटना जिले के कसबा थाना क्षेत्र के गढ़बनेली के पास की है. जहां सड़क किनारे झाड़ी से 5 वर्षीय बच्ची के शव बरामद किया गया. शव मिलने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंकर जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-सहरसा में 7 वर्षीय बच्ची का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
झाड़ी से बच्ची का शव बरामद : बताया जा रहा है कि झाड़ी में बच्ची का शव मिलने की जानकारी आग की तरह इलाके में फैल गई. गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. जब घटनास्थल पर पहुंचे तो कोई भी मृत बच्ची को पहचान नहीं पाया. बच्ची के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. चोट को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि लोहे के रॉड से हमला कर उसकी हत्या की गई है. बच्ची के पहनावे से यह प्रतीत होता है कि वह किसी अच्छे घर से थी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस:लोगों ने शव मिलने की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल लाश की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कहीं बच्ची के साथ किसी ने दुष्कर्म करने की तो कोशिश नहीं की. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की सच्चाई सामने आएगी. वहीं, पुलिस बच्ची के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है और अगल-बगल के थाने में यह पता लगा रही है कि किसी ने बच्ची के गुमशुदगी का मामला तो थाने में नहीं दर्ज करवाया है.
ये भी पढ़ें-छपरा में अज्ञात युवती का शव बरामद, दुष्कर्म कर हत्या करने की आशंका