बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में जाली नोट का पांच तस्कर गिरफ्तार, पांच लाख फेक करेंसी के बदले मिलती थी...इतनी रकम

पूर्णिया पुलिस ने जाली नोट के पांच तस्कर को गिरफ्तार किया है (Fake note smuggler arrested in Purnia). उनके पास से 4 लाख 91 हजार 500 रुपये के जाली नोट बरामद किये गये. जब्त सभी नोट सौ सौ रुपये के थे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से जाली नोट छापने वाली प्रिंटर मशीन भी मिली है.

जाली नोट
जाली नोट

By

Published : Sep 29, 2022, 4:26 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 5:58 PM IST

पूर्णिया:बिहार के सभी सीमावर्ती जिलों में जाली नोटों के खपाने का गिरोह सक्रिय है. पूर्णिया पुलिस काे जाली नोट तस्कर के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. पूर्णिया पुलिस ने 4 लाख 91 हजार 5 सौ रुपए जाली नोट के साथ पांच तस्करों काे गिरफ्तार किया. यह गिरफ्तारी पूर्णिया के बनमनखी थाना क्षेत्र के जानकीनगर में हुई. पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर नोट छापने वाली प्रिंटिंग मशीन को ही पुलिस ने जब्त किया. पकड़े गए तस्कर के पास सौ सौ रुपये के जाली नोट बरामद किये गये.

इसे भी पढ़ेंः पटना एयरपोर्ट पर कैश के साथ जेडीयू MLC दिनेश सिंह को IT ने रोका, नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन


आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहाः गिरफ्तार किये गए बदमाशों के पास से पुलिस ने नोट छापने वाली प्रिंटिंग मशीन के अलावा तीन मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल फोन को भी जब्त किया. पकड़े गए सभी जाली नोट सौ सौ रुपए के हैं. आरक्षी अधीक्षक दयाशंकर ने बताया कि इन लोगों काे 5 लाख जाली रुपए के बदले असली दो लाख रुपए मिलते थे. पकड़े गए सभी अपराधी पूर्णिया का मधेपुरा जिला का रहनेवाला है. इनमें से कुछ बदमाशों का अपराधिक इतिहास भी रहा है. सभी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.

कहां-कहां खपाया जा रहा था नोटः पुलिस पता लगाने में जुटी है कि इन लोगाें के द्वारा जाली नोट की तस्करी किन-किन क्षेत्रों में और किन-किन लोगों के पास की जाती थी. मुख्य सरगना मधेपुरा जिला का नीतीश कुमार है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्णिया के बनमनखी थाना क्षेत्र के जानकी नगर की ओर से बाइक पर सवार तस्कर पूर्णिया की ओर आ रहे हैं. आरक्षी अधीक्षक ने डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर इन बदमाशों काे गिरफ्तार किया गया.

Last Updated : Sep 29, 2022, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details