बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: 50 किलो गांजा के साथ त्रिपुरा के पांच तस्कर गिरफ्तार, स्कॉर्पियो जब्त - पूर्णिया की खबर

पूर्णिया में पुलिस ने स्कॉर्पियो से पचास किलो गांजा के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी लोग त्रिपुरा के रहने वाले हैं.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : May 26, 2021, 9:38 PM IST

पूर्णिया: बायसी थाना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो से लगभग 50 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने गांजा के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी युवक त्रिपुरा के सुनापूरा जिला के रहने वाले हैं. जो बंगाल के रास्ते गांजा लेकर बिहार के कई जिलों में तस्करी के लिए जा रहे थे.

इसे भी पढ़ें:मझुवा कांड: पूर्णिया की महादलित बस्ती में भीड़ ने लगाई थी आग, अभी तक 11 गिरफ्तार

पांच गांजा तस्कर गिरफ्तार
दरअसल, पूर्णिया पुलिस इन दिनों शराब माफियाओं को पकड़ने के लिए बंगाल से सटे सीमावर्ती क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर लगातार वाहन चेकिंग कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से 50 किलो गांजा के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान पता चला कि सभी तस्कर बंगाल के रास्ते गांजा की तस्करी बिहार के कई जिलों में करते हैं.

इसे भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: ड्रग्स रैकेट का पुलिस ने किया खुलासा, भाारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

स्कॉर्पियो जब्त
पुलिस ने इस मामले में स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया है. गाड़ी की तलाशी लेने पर अंदर से पटना का एक नंबर प्लेट बरामद हुआ. इसे साफ पता चलता है कि तस्कर द्वारा अलग-अलग राज्यों का नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर तस्करी करने का काम करते थे. ताकि पुलिस की नजरों से बचा जा सके. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details