बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गांजा स्मगलिंग में महिलाओं की बढ़ी सक्रयिता, पुलिस ने 1 क्विंटल गांजा के साथ 4 को दबोचा - Lady Active Smugglers

पूर्णिया में अलग-अलग थाना क्षेत्र (Different Police Station) में पुलिस ने एक महिला समेत चार गांजा तस्करों (Smugglers) को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक महिला (Lady Smugglers) भी शामिल है.

एक महिला समेत चार गांजा तस्कर गिरफ्तार
एक महिला समेत चार गांजा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jul 27, 2021, 1:54 PM IST

पूर्णिया: इन दिनों पूर्णिया सीमांचल में पुरुष तस्कर द्वारा महिलाओं को तस्करी(Smuggling) में आगे लाकर तस्करी करते देखा जा रहा है. पिछले कई दिनों से पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले (Smuggling Cases) में पूर्णिया में दो सक्रिय महिला (Two Lady Active Smugglers) को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-Purnea Accident news: खड़े बालू लदे ट्रक में घुसी कार, 4 की मौत

कुछ दिन पूर्व पूर्णिया के हाट थाना क्षेत्र के पासवान टोला में 4 किलो गांजा के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया था. वहीं पुलिस द्वारा धमदाहा थाना क्षेत्र के ठाकुर बारी टोला में एक महिला को 72 किलो गांजा एवं 8 लाख 60 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया और उसके घर से एक कार को भी जब्त किया गया है.

दूसरी तरफ बायसी थाना क्षेत्र में 35 किलो गांजा के साथ दो तस्करों के साथ-साथ एक गाड़ी को भी जब्त किया गया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धमदाहा थाना क्षेत्र के ठाकुर बारी टोला निवासी मनोज रजक के घर में पिछले कई दिनों से उनकी पत्नी के द्वारा गांजा की तस्करी की जा रही है

ये भी पढ़ें-Liquor Smuggling: झारखंड से जमुई के रास्ते शराब की तस्करी, 45 लीटर शराब के साथ 2 गिरफ्तार

जिसको लेकर धमदाहा के प्रशिक्षु डीएसपी धीरज कुमार ने एक टीम गठित कर मनोज रजक के घर में छापेमारी की और उन्हें यह बड़ी सफलता मिली. दूसरी तरफ बायसी थाना पुलिस को जानकारी मिली की बंगाल से दो गांजा तस्कर गांजा लेकर पूर्णिया के रास्ते निकलने वाले हैं. बायसी थाना क्षेत्र में वाहन की चेकिंग लगा पुलिस ने 35 किलो गांजा के साथ जहां दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं गांजा ले जा रहे गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. पुरुष तस्कर द्वारा तस्करी के मामले में महिलाओं को संलिप्तता करते देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें-पकड़ा गया विश्वजीत सरकार, ट्रकों में भरकर बिहार के इन 7 जिलों में भेजता था नकली शराब

दरअसल, तस्करों को लग रहा है कि महिलाओं पर पुलिस की निगाह कम रहती है जिस वजह से वह गांजा की तस्करी आसानी से कर सकते हैं. फिलहाल इन दोनों मामले को लेकर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अब देखना यह है कि पूछताछ के दौरान और कितने राज पकड़े गए तस्कर खोलते हैं. अगर इसी तरह पुलिस सक्रिय रही तो जिले में तस्करों पर आने वाले दिनों में नकेल कसता दिखेगा.

ये भी पढ़ें-कैमूर : पहाड़ पर 'कुत्तों की फौज', अंदर चलता था 'मौत' का कारोबार

ये भी पढ़ें-रांची रेलवे स्टेशन पर गांजे के साथ आरा का युवक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details