पूर्णिया:जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के गोवारी गांव में नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक मछली मारने के लिए नदी में गया हुआ था. मृतक की पहचान रेहब लाल महाल्दार के रूप में हुई जिसकी उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है.
पूर्णिया: नदी में मछली मारने गए मछुआरे की डूबने से हुई मौत, जलस्तर बढ़ने से हादसा
नदियों का जलस्तर बढ़ जाने के कारण गहराई का पता नहीं चलने से गोवारी गांव में नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
नदी में डुबने से मौत
परिजन ने कहा कि रेहब लाल मछली मारने नदी किनारे गया हुआ था. कोशी सीमांचल की सभी नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. जिसे गहराई का पता नहीं चलने से रेहब लाल महाल्दार की डूबने से मौत हो गई. रेहब लाल मछली मार अपने परिवार का पालन पोषण करता था.
शव को निकाला गया नदी से
मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही सभी लोग नदी किनारे पहुंच कर शव को नदी से बाहर निकाला. वहीं इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया.