पूर्णिया: जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज के मिलने की पुष्टि हुई है. इसकी जानकारी डीएम राहुल कुमार ने ट्वीटर के जरिये दी. वहीं, इस मामले में सिविल सर्जन ने बताया कि युवक कुछ दिन पहले दिल्ली से पूर्णिया आया था.
पूर्णिया में सामने आया पहला कोविड-19 का पॉजिटिव केस, डीएम ने की पुष्टि
पूर्णिया में कोरोना का पहला मामला सामने आया है. मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है. कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि खुद डीएम राहुल कुमार ने की.
24 अप्रैल को की गई थी सैंपलिंग
सिविल सर्जन मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि कोरोना से संक्रमित इस मरीज की उम्र 24-25 साल है, जो फल का कारोबार करता है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीज से मिली जानकारी के मुताबिक वो दिल्ली के आजाद नगर इलाके में रह रहा था. कुछ दिन पहले ही वो दिल्ली से पूर्णिया लौटा था. 24 अप्रैल को पहुंचते ही सैंपलिंग की गई थी, जिसके बाद आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
भाई की रिपोर्ट आनी बाकी
बताया जाता है कि कोरोना का यह पॉजिटिव केस दिल्ली से ट्रक के जरिए पूर्णिया पहुंचा था. वहीं, इस ट्रक में उसके साथ उसका भाई भी था. जिला प्रशासन द्वारा इसके भाई की सैंपलिंग भी ली गई है. हालांकि, उसके भाई की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकेगा, उसका भाई रोना से संक्रमित है या नहीं.