बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में हवाई फायरिंग तो कटिहार में लाठीचार्ज, आखिरी चरण में बदल गया बिहार चुनाव

विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दिन पूर्णिया में सीआरपीएफ और स्थानीय लोगों में झड़प हो जाने के बाद प्रशासन को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. वहीं कटिहार में भी पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.

पूर्णिया में हवाई फायरिंग
पूर्णिया में हवाई फायरिंग

By

Published : Nov 7, 2020, 1:10 PM IST

Updated : Nov 7, 2020, 1:33 PM IST

पूर्णियाःबिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान जिले के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों और पुलिस बल के बीच झड़प हो गई, जिसमें सीआईएसएफ के जवानों ने गोली चला दी.

पूर्णिया में हवाई फायरिंग

इस दौरान 3 वोटरों को हिरासत में लिया गया है, जिससे गांव वालों में आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं, गांव वालों ने मतदान नहीं करने की चेतावनी दी है. यह मामला धमदाहा प्रखंड के नगर का बूथ संख्या 282 का है.

पूर्णिया में हवाई फायरिंग

जानकारी के अनुसार वोटर की पिटाई के बाद लोग भड़क गए, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने हवाई फायरिंग की. असामाजिक तत्व को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार गश्त कर रही है.

वहीं, दूसरी ओर कटिहार के फलका थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय पोठिया बूथ संख्या 86 पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज की वारदात सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार बूथ पर अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

Last Updated : Nov 7, 2020, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details