पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में फायरिंग से एक युवक घायल हो गया है. मामला मरंगा थाना क्षेत्र के मिल्की गांव का है, जहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था. अचानक एक पक्ष के युवक ने गोली चला दी, जो सड़क पर जा रहे एक बाइक सवार को हाथ में लग गई. घायल की पहचान मरंगा थाना क्षेत्र के लालगंज वार्ड नंबर 5 निवासी संजर आलम के रूप में हुई है. फिलहाल उसका इलाज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
पढ़ें-purnea News: पूर्णिया में जमीन विवाद में फायरिंग, 6 लोग बुरी तरह जख्मी
जमीन विवाद में हुई फायरिंग: घटना की जानकारी देते हुए घायल युवक और उसके परिजन बताते हैं कि संजर आलम जो मरंगा थाना क्षेत्र के लालगंज वार्ड नंबर 5 निवासी है. रोज की तरह मिल्की गांव होते हुए मरंगा अपने घर जा रहा था. उसी दौरान मिल्की गांव में दो पक्षों में जमीन विवाद चल रहा था. जैसे ही संजर विवादित स्थान से गुजर रहा था अचानक एक युवक ने गोली चला दी. गोली संजर के हाथ में लगी वह बाइक से गिर गया. जिसके बाद कोई भी सहायता के लिए उसके पास नहीं पहुंचा, वह चिल्लाता रहा वहां खड़ी भीड़ ने घायल को अस्पताल पहुंचाने के बजाय उसे आधे घंटे तक रोक कर रखा. तब तक युवक सड़क पर दर्द से तड़पता रहा.
"वो रोज की तरह मिल्की गांव होते हुए मरंगा अपने घर जा रहा था. उसी दौरान मिल्की गांव में दो पक्षों में जमीन विवाद चल रहा था. जैसे ही संजर विवादित स्थान से गुजर रहा था अचानक एक युवक ने गोली चला दी. गोली संजर के हाथ में लगी और वह बाइक से गिर गया. गोली हाथ में फंसी हुई है इस घटना की जानकारी मिलने के बाद भी स्थानीय थाने की पुलिस अस्पताल नहीं पहुंची."- अफरोज, परिजन
खतरे से बाहर युवक: दूसरे पक्ष का कहना था कि पहले थाना में केस करने के लिए जाना पड़ेगा फिर इलाज होगा. घटना की जानकारी जैसे ही संजर के परिजन को मिली सभी लोग घटनास्थल पर पहुंच उसे इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज ले गए. गोली चलाने वाले युवक की पहचान वाहिद के रूप में की गई है जो मरंगा थाना क्षेत्र के मिल्की गांव के सरपंच टोला का रहने वाला है. फिलहाल घायल का इलाज पूर्णिया मेडिकल में चल रहा है, जहां डॉक्टर ने उसे खतरे से बाहर बताया है.