पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में दोस्तों के साथ शराब पार्टी (liquor party) करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. शराब पार्टी के दौरान कुछ ऐसी पुरानी बातें उठी जिससे दोस्तों के बीच विवाद शुरू हो गया. इसी बीच एक दोस्त ने कमर से तमंचा निकाल कर दूसरे दोस्त पर गोली (firing on friend in purnea) चला दी. गाेली लगने से घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) पहुंचाया गया. घटना की सूचना अभी तक थाने या पुलिस को नहीं दी गई है. घटना सहायक थाना क्षेत्र के माधव पाड़ा के आम बगीचा की है.
ये भी पढ़ेंः दोस्तों के साथ शराब पार्टी करना युवक को पड़ा महंगा, चली गई जान
क्या है मामला: गोली लगने से घायल व्यक्ति का नाम फरीद हुसैन है. गोलीबारी की घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि फरीद हुसैन अपने दोस्तों के साथ सहायक थाना क्षेत्र के माधव पाड़ा आम बगीचे में शराब पार्टी कर रहा था. उसी बीच कुछ पुरानी बात उठी और विवाद काफी बढ़ गया. इसी दौरान फरीद हुसैन के दोस्त सुभान अंसारी ने कमर से तमंचा निकालकर गोली चला दी. गोली फरीद के कंधे में लगी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए.
पुलिस को नहीं दी सूचनाःगोली की आवाज सुन अगल-बगल के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. घायल फरीद हुसैन को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टर ने पहले एक्सरे के लिए फरीद हुसैन को भेजा. जैसे ही घटना की जानकारी फरीद हुसैन के परिवार वाले और दोस्तों को मिली सभी अस्पताल पहुंचे. बंद कमरे में लोगों ने शराब पार्टी करने की बात बताई. सबसे बड़ी बात तो यह है कि इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी परिवार वालों ने स्थानीय थाने को घटना की सूचना नहीं दी. इससे साफ जाहिर होता है कि घायल भी शराब के नशे में था और प्रशासन के पहुंचने पर मामला बिगड़ सकता है.
ये भी पढ़ेंः पूर्णिया में जमीन विवाद में सगे भाई ने की हत्या, पिता की मौत के बाद से चल रहा था विवाद