पूर्णिया: जिले के सहायक थाना क्षेत्र के भट्टा बाजार में भीषण आग लग गई. देर रात इस अग्नीकांड में लाखों के माल की क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आ रही है. वहीं, सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.
पूर्णिया के भट्टा बाजार में लगी भीषण आग, लाखों का सामान स्वाहा - social issue
जिले की मेन मार्केट में लगी आग की वजह शार्ट सर्किट बतायी जा रही है. वहीं, आग को बुझाने की कोशिशें जारी है.
दुकानों में लगी आग
मामला पूर्णिया के मुख्य बाजार का है. यहां शार्ट सर्किट से बाजार में भीषण आग लग गई है. जानकारी अनुसार तकरीबन 10 से 15 दुकानें आग की चपेट में हैं. वहीं, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.
देर रात बाजार में लगी इस आग में लाखों का सामान स्वाहा होने की बात सामने आ रही है. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. वहीं, स्थानीय लोग भी फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.