पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र के बीडी जेजानी कॉलेज के पास अचानक लगी आग से पांच घर जलकर राख हो गई (Houses Caught fire In Purnea). अगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. पीड़ित लल्लू ठाकुर और टीपू आलम ने बताया कि हमलोग घर में ही थे कि तभी अचानक घर मे आग लग गई. देखते-देखते आग की लपटें अचानक इतनी तेज हो गई कि घर में रखे सामान भी निकाल नहीं पाए. इधर, आग लगने से घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी.
यह भी पढ़ें:Fire in Purnea: गुलाबबाग स्थित व्यवसाय भवन में लगी आग, मची अफरातफरी
आग में पांच घर जलकर राख: स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाए जाने की कोशिश की गई लेकिन वे सफल नहीं हो पाए. कुछ ही देर में आग की लपटे पांच घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. तब तक लाखों की संपत्ति जलकर चुकी थी. नुकसान का सही आकलन भी नहीं हो पाया है. घटना की जानकारी पीड़ित परिवार ने अंचलाधिकारी को भी दी है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.
शॉर्ट सर्किट से लगी घर में आग:स्थानीय लोगों के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट रूप से साबित नहीं हुआ है. हादसे में किसी प्रकारी की जनहानि नहीं हुई है. लेकिन आग में घर और सामना जल जाने से पीड़ित परिवार दुखी है. वे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे थे. उन्होंने हादसे में हुए नुकसान का आकलन किया है. आकलन के बाद पीड़ित परिवार को सहायता राशि दी जाएगी.