पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के रहुआ पंचायत (Fire In Rahua Panchayat Purnea) के वार्ड नंबर 8 में देर शाम शॉर्ट सर्किट (Fire Due to Short Circuit) से आग लग गई. अगलगी की इस घटना में करीब एक दर्जन घर जलकर खाक हो गए. इसमें कई लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है.
ये भी पढ़ें- नवादा: अवैध रूप से पार्क सफारी गाड़ी बनी 'आग का गोला', अस्पताल परिसर में मची अफरा-तफरी
अगलगी की घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि एक फूश के घर में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई थी. आग की लपटें उठते देख स्थानीय लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. स्थानीयों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन लपटें बहुत तेज थीं.
तेज लपटों और हवा के कारण आग एक घर से कई घरों तक फैलती चली गई. देखते ही देखते दर्जन भर घर इस आग में जलकर राख हो गए. इस बीच सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. अग्निशामक दल द्वारा अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका.