पूर्णिया: जिले में पटाखे से अगलगी की घटना सामने आई है. आसमानी आतिशबाजी से एक मकान में आग लग गई. जो की देखते ही देखते पास के जूट गोदाम और आसपास के कई घरों को अपनी जद में ले लिया.
पूर्णिया: पटाखें से घर में लगी आग, चपेट में आए आसपास के मकान और जूट गोदाम - Fire due to firecrackers in purnea
सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग स्थित जूट गोदाम के पास पटाखे की चिंगारी से एक घर में आग लग गई. जिसकी चपेट में आसपास के कई अन्य घर और जूट गोदाम भी आ गए. मौके पर अग्निशमन दस्ता नहीं पहुंचा है.
दरअसर पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग स्थित जूट गोदाम के पास की है. जहां आसमानी आतिशबाजी के दौरान आग की चिंगारी एक फूस के मकान पर गिरी और देखते ही देखते घर धू-धूकर जलने लगा. आग की लपटें आसपास के कई घर तक पहुंच गई और पास के जूट गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने अपनी स्तर पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन खबर लिखे जाने तक सफलता नहीं मिली.
नहीं पहुंचा प्रशासन
स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई है. लेकिन अभी तक ना तो प्रशासन से कोई पहुंचा और ना ही अग्निशमन दस्ता मौके पर आया है. घटना में लाखों की क्षति की बात कही जा रही है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.