पूर्णिया:सरकार एक ओर तो अंतरजातीय विवाह (Inter Caste Marriage) करने पर लोगों को प्रोत्साहन के साथ आर्थिक रूप से मदद भी कर रही है. लेकिन दूसरी ओर इसके कुछ विरोधी भी बैठे हुए हैं. ऐसा ही एक मामला पूर्णिया (Purnea) जिले में देखने को मिला है. जहां एक प्रेमी जोड़े को अंतरजातीय विवाह करना महंगा पड़ गया.
इसे भी पढ़ें:LIVE VIDEO: लगाया गया भोले बाबा का जयकारा... एक चुटकी सिंदूर भरवाकर दुल्हनिया चली ससुराल
मामला चंपानगर ओपी के चिरैया रहिका गांव ( Chiraya Rahika Village) का है. जहां एक प्रेमी जोड़े को अंतरजातीय शादी करने की कुछ ऐसी सजा दे दी गई कि उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है. लड्डू कुशवाहा समाज से और उसकी पत्नी सोनी गंगोत्री समाज से हैं. बता दें कि 4 साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध चल रहा था. वहीं 2020 में उन लोगों ने दिल्ली भागकर शादी कर ली थी. युवक के गांव के लोग प्रेम विवाह और अंतरजातीय विवाह के विरोध में हैं.
ये भी पढ़ें:'प्रियंका तुम मुझे भूल जाओ...' बचपन के प्यार को पाने के लिए घर से भागी लड़की, दिलचस्प है ये लव स्टोरी
शादी करने के बाद युवक लड्डू सिंह दिल्ली में ही रहकर एक फैक्ट्री में नौकरी करने लगा. फैक्ट्री में काम करने के दौरान लड्डू का एक हाथ मशीन से कट गया. हाथ कटने के बाद मालिक ने उसे नौकरी से भी निकाल दिया. बता दें कि इसी बीच सोनी गर्भवती भी हो गई थी. एक तो लॉकडाउन और दूसरी ओर लड्डू को नौकरी से निकाल दिए जाने के बाद पति-पत्नी के सामने दो जून की रोटी की समस्या आ पड़ी.