बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस का चुनाव प्रचार करने पूर्णिया पहुंचे पंजाब के वित्तमंत्री, NDA सरकार पर लगाए गंभीर आरोप - Punjab Finance Minister Manpreet Singh Badal

पूर्णिया जिले में विधानसभा का चुनाव तीसरे चरण में होने हैं. इसके मद्देनजर चुनावी दंगल में बड़े-बड़े नेता प्रचार करने के लिए बिहार पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में पंजाब कांग्रेस नेता और फाइनेंस मिनिस्टर मनप्रीत सिंह बादल भी पहुंचे और एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा.

फाइनेंस मिनिस्टर मनप्रीत सिंह बादल का प्रेस वार्ता.
फाइनेंस मिनिस्टर मनप्रीत सिंह बादल का प्रेस वार्ता.

By

Published : Nov 2, 2020, 10:38 AM IST

पूर्णिया: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीसरे चरण के मतदान को लेकर बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं का आने का दौर लागातार जारी है. इसी क्रम में पंजाब कांग्रेस नेता और फाइनेंस मिनिस्टर मनप्रीत सिंह बादल पूर्णिया पहुंचे. पूर्णिया पहुंचने के बाद मनप्रीत सिंह बादल ने पत्रकारों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के चुनाव पर पूरे देश की नजर रहती है.

बिहार की दशा-दिशा बदलने की है जरूरत
मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि बिहार की दशा-दिशा बदलने की बहुत जरूरत है. जिस तरह पिछले 15 सालों में बिहार सरकार का रवैया रहा है, उससे तो यहीं लगता है कि बिहार में बदलाव की बहुत जरूरत है. अब बिहार के लोगों को सोच-समझ कर अपनी सरकार को चुनने की जरूरत है.

कांग्रेस का घोषणा पत्र पत्रकारों के समक्ष किया पेश.

कांग्रेस का घोषणा पत्र पत्रकारों के समक्ष किया पेश
बिहार के लोगों की जमकर सराहना करते हुए मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि देश के विकास में बिहार के लोगों की हर क्षेत्र में अहम भूमिका रही है. साथ हीं उन्होंने 7 नवंबर को तीसरे और अंतिम चरण के मतदान में अपना बहुमूल्य मत देने की आमजनों से अपील भी की. अंत में उन्होंने कांग्रेस के द्वारा जारी किया गया घोषणा पत्र भी पत्रकारों के समक्ष पेश किया. इस घोषणा पत्र को बदलाव पत्र का नाम दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details