पूर्णिया:जिले के बड़हाड़ा कोठी थाना के पतराहा गांव में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. इस दौरान चाचा ने अपने भतीजे की पुटाई कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. इसने बाद आनन-फानन में घयाल को पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
जमीनी विवाद में चाचा ने भतीजे को बुरी तरह पीटा, सिलीगुड़ी रेफर - पूर्णिया न्यूज
बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर हत्या और मारपीट की घटनायें होती रहती हैं. इसी क्रम में जिले में जमीन विवाद में एक शख्स को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया.
जमीन विवाद में मारपीट
परिजनों ने बताया कि पीड़ित बाबूलाल का जमीनी विवाद उसके चाचा से चल रहा था. वहीं, गुरुवार को दीना मुरमुर बाबूलाल के घर में कुछ लोगों के साथ घुस गया. इसके बाद उसके साथ मारपीट करने लगा. जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए.
घायल सिलीगुड़ी रेफर
घायल को परिजन पूर्णिया सदर अस्पताल इलाज के लिये ले गए जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. डॉक्टर ने पेट से तीर तो निकाल लिया. लेकिन ब्लड काफी निकल जाने की वजह से उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया से सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया है. वही, परिजनों की ओर से स्थानीय थाने में दीना मुरमुर और कुछ अज्ञात को नामजद बनाते हुए कार्रवाई की मांग की है.