पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया जिले के सदर अस्पताल परिसर में उस समय एक अजिबो-गरीब मामला देखने को मिला, जब लड़की वालों ने अपने दामाद और उसके परिवार वालों के साथ लाठी-डंडे से मारपीट (Fight in Purnia Sadar Hospital) करना शुरू कर दिया. लड़की वालों का आरोप है कि दामाद उनकी बेटी को बराबर प्रताड़ित करता है और आज जहर खिलाकर मारने की कोशिश की. वहीं, लड़के वाले का करना है कि लड़की ने खुद जहर खाई है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: बीच सड़क पर युवक-युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, एक-दूसरे पर बरसाए लात-घूसे और पत्थर
सदर अस्पताल परिसर बना अखाड़ा: मारपीट के संबंध में पूछे जाने पर लड़के वाले ने बताया कि लड़की कई महीनों से अपने मायके में रह रही थी. उनलोगों को जानकारी मिली थी कि अली हसन की पत्नी की तबीयत खराब है और वह सदर अस्पताल में भर्ती है. तो अली हसन अपनी पत्नी को देखने अपने माता-पिता के साथ पूर्णिया सदर अस्पताल आया था. जहां उसके ससूराल वाले उसके और उसके घर वाले के साथ मारपीट करने गले.
ससुराल वालों ने दामाद को पीटा: भागलपुर जिले के कहलगांव का रहने वाला अली हसन की शादी पूर्णिया के जलालगढ़ थाना क्षेत्र में हुई थी. हसन ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से उसकी पत्नी उसके माता-पिता के साथ दुर्व्यवहार करने लगी और अंत में ससुराल में लड़ाई कर वह अपने मायके चली आई. आज ससुराल वालों ने अली को फोन कर बताया कि उसकी पत्नी की अचानक तबीयत बिगड़ गई है और वह पूर्णिया के सदर अस्पताल में भर्ती है.
लड़की वालों ने लगाया आरोप: पत्नी के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिलने के बाद अली अपने माता-पिता के साथ कहलगांव से पूर्णिया सदर अस्पताल अपनी पत्नी को देखने पहुंचा. जहां अली और उसके परिवार के लोगों के आते ही लड़की वाले ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. लड़की वालों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को अली ने जहर खिला दिया है. जिस वजह से उनकी बेटी की तबीयत बिगड़ गई है.
आधे घंटे तक चला हाई वोल्टेड ड्रामा: लड़की वालों ने अली हसन के साथ मारपीट करने के बाद उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर अपने साथ जलालगढ़ गांव चले गए. पूर्णिया सदर अस्पताल परिसर में ये हाई वोल्टेज ड्रामा लगभग आधे घंटे तक चलता रहा. अस्पताल परिसर में हो रहे मारपीट को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, अली हसन की पत्नी ने बताया कि उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते हैं और बार-बार मारपीट भी करते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP