पूर्णियाःजिले के सहायक थाना के छठ पोखर मोहल्ले के एक टेंट गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. आग की लपट देखते ही स्थानीय लोगों की वहां भीड़ जुट गई. लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं. आग की चपेट में आने से बाइक, ऑटो के साथ-साथ टेंट के सारे सामान जलकर खाक हो गए.
पूर्णियाः टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे - टेंट गोदाम में लगी भीषण आग
आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में टेंट के सामान के साथ-साथ पास में रखे टेंट मालिक की बाइक और सामान ढोने वाला ऑटो भी जलकर खाक हो गया.
टेंट गोदाम में लगी आग
घटना की जानकारी देते हुए टेंट मालिक उमेश ने बताया कि जब वह घर में सो रहे थे, तो पड़ोसी की ओर से आवाज दी गई. जब वह घर से बाहर निकले तो देखा कि उनके टेंट गोदाम में आग लगी हुई है. आग की लपट देख आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और आग पर काबू पाने के लिए बाल्टी से पानी डालने लगे.
दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे
वहीं, इस घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई. अग्निशमन विभाग की टीम भी चार गाड़ी के साथ घटनास्थल पर पहुंच आग पर काबू पाने के लिए जुट गई, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में टेंट के सामान के साथ-साथ पास में रखे टेंट मालिक की बाइक और सामान ढोने वाला ऑटो भी जलकर खाक हो गया.