बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: खाना बनाने के दौरान आग लगने से महिला झुलसी, गोरखपुर रेफर

खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने से एक महिला झुलस गई. महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Apr 11, 2021, 9:20 PM IST

गोपालगंज: बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खैरा गांव में गैस सिलेंडर में रिसाव होने के कारण आग लगगई. इस दौरान खाना बना रही महिला बुरी तरह झुलस गई. जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: जहानाबाद में कबाड़ी की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

गैस सिलेंडर में होने लगा था रिसाव
बताया जाता है कि खैरा गांव निवासी मुन्ना सहनी की पत्नी चंपा देवी गैस सिलेंडर पर खाना बना रही थी. इस दौरान अचानक गैस रिसाव होने के कारण सिलेंडर में आग लग गई. चंपा देवी ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटों ने जोर पकड़ लिया. जिसकी जद में आने से झुलस गयी.

वहीं, परिजनों के द्वारा भारी मशक्कत के बाद महिला के शरीर में लगी आग को बुझाया गया और महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details