पूर्णिया:बीते 25 अगस्त को जिले के डगरुआ थाना क्षेत्र में हुए आनस की हत्या के मामले में पैरों तले जमीन खिसकने वाली सच्चाई सामने आई है. पुलिस ने इस हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि आनस के पिता ने ही गला दबाकर उसकी हत्या की थी. मामला पिता के प्रेम-प्रसंग का था. पिता ने अपनी प्रेमिका को सारी सुख सुविधा देने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया.
पिता ने ही रची अपने बेटे के हत्या की साजिश, प्रेमिका की खातिर बेटे को उतारा मौत के घाट - बच्चे की हत्या
पिता ने अपनी प्रेमिका को सारी सुख सुविधा देने के लिए अपने बच्चे की हत्या कर दी.
भाई के खिलाफ करवाया था हत्या का मामला दर्ज
बता दें कि डगरुआ थाना क्षेत्र में पिछले 25 तारीख को आनस नामक 4 वर्षीय बच्चे की किडनैपिंग का मामला सामने आया था. चार दिन बाद उस बच्चे का शव घर से कुछ दूरी पर मिला था. मृत बच्चे के पिता ने इस मामले में स्थानीय थाने में अपने ही भाई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.
प्रेम-प्रसंग के कारण की बेटे की हत्या
बताया जा रहा है कि आरोपी मो. मासवीर गांव की ही एक लड़की से प्रेम करता था और उसके साथ शादी करना चाहता था. जिसका विरोध परिवार के लोग कर रहे थे. वहीं, आरोपी ने सोचा कि भविष्य में आनस बाप के सम्पति से हिस्सा न मांग दे. इसीलिए उसने अपने बेटे की हत्या कर दी. आरोपी मासवीर हमेशा स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर दबाव बनावा रहा था कि हत्या उसके भाई ने की है. पुलिस उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही? स्थानीय नेताओं के सहयोग से थाने में धरना प्रदर्शन भी किया गया था. लेकिन पुलिस ने मामले की जांच कर सच्चाई का पता लगाया और इस हत्या के पीछे उसका ही हाथ निकला.