पूर्णिया:जिले के मरंगा थाना के ठीक सामने नेशनल हाईवे पर पुलिस की गाड़ी से ठोकर लगने से बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल की पहचान हरदा निवासी मिथुन मंडल और उसके 3 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
पूर्णिया: पुलिस की गाड़ी से ठोकर लगने से बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रुप से घायल - पूर्णिया
जिले के मरंगा थाना के ठीक सामने नेशनल हाईवे पर पुलिस की गाड़ी से ठोकर लगने से बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार मिथुन मंडल बरसौनी से अपने पुत्र को बाइक से लेकर अपने घर हरदा जा रहे थे. इसी क्रम में मरंगा थाना के सामने पुलिस की गाड़ी ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों घायल को इलाज़ के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस ने घायलों को नहीं पहुंचाया अस्पताल
मिथुन मंडल को सर पर गहरी चोट आई है. जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस की गाड़ी से ठोकर लगने के बावजूद पुलिस कर्मी घायल को अस्पताल भेजने के बजाय सीधे घटनास्थल से फरार हो गए. पुलिस के इस रवैये से गुस्साए लोगों ने सड़क को कुछ देर तक जाम कर दिया. उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया.