बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: खेत में काम कर रहे किसान पर गिरी बिजली, मौत

शिव के साथ काम कर रहे लोगों ने शिव के घर पर घटना की सूचना दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिवार वाले शिव को अस्पताल लेकर गए. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

बिजला गिरने से हुई मौत

By

Published : Sep 21, 2019, 5:10 PM IST

पूर्णिया: जिले में जहां मौसम ने अपना मिजाज बदलकर लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है. वहीं बदलते मौसम के चलते एक परिवार में मातम का मौहाल है. सबदलपुर गांव में बजली गिरने से खेत में काम कर रहे एक किसान की मौत हो गई.

खेत में गिरी बिजली
बताया जा रहा है कि मृतक शिव अपने खेत में फसल में खाद डाल रहा था. तभी अचानक बारिश शुरू हो गई, लेकिन उसने सोचा कि हल्की बूंदाबांदी हो रही है खाद जल्दी से डालकर निकल जाएगा. हालांकि उसके साथ दो और लोग खेत में काम कर रहे थे. तभी अचानक बिजली चमकी और जोर से आवाज के साथ बिजली खेत में गिर गई. साथ ही शिव भी खेत में काम करते- करते अचानक गिर गया. उसके साथ काम कर रहे दो लोगों ने उसको गिरते देखते ही शोर मचाया.

बिजली गिरने से मौत हो गई

अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत
शिव के साथ काम कर रहे लोगों ने शिव के घर पर घटना की सूचना दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिवार वाले शिव को अस्पताल लेकर गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. मृतक के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details