पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में युवती की पिटाई (Young Woman Beaten in Purnea) से जुड़े मामले में पीड़ित परिवार ने पूर्णिया के एसपी दयाशंकर (Purnea SP Dayashankar) से मुलाकात की. वायरल वीडियो में युवती की पिटाई करते दिख रहे सरपंच पति सुरेंद्र चौधरी पर कृत्यानंद नगर थाने में प्रर्थमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, पूरे मामले को लेकर एसपी दयाशंकर ने पीड़ित परिवार को आगे कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
ये भी पढ़ें-समाज सुधार अभियान: जाने क्यों गांधी की कर्मभूमि से एक बार नीतीश ने अभियान की शुरुआत की
दरअसल, सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से पूर्णिया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में गणेशपुर पंचायत के सरपंच पति सुरेंद्र चौधरी एक युवती को बड़ी ही बर्बरता से पीटते हुए नजर आ रहा है. वहीं, वीडियो वायरल होते ही मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और सम्बंधित थाने में मामला दर्ज किया.
'मेरे बेटे और बहू ने भागकर शादी की थी. जिसके लिए पंचायत में फैसला होना था. अंतरजातीय विवाह से बौखलाए सरपंच पति जबरन उनकी बहू को अपने साथ लेकर गए. परिवार के लोगों के सामने युवती को जबरन दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने के लिए बोला.'- पीड़ित के परिजन