बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया सदर अस्पताल में हंगामा, मरीज की मौत के बाद परिजनों ने एम्बुलेंसकर्मी की धुनाई की - डायबिटीज

पूर्णिया सदर अस्पताल में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने एम्बुलेंसकर्मी की जमकर पिटाई की. इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : May 30, 2020, 11:27 PM IST

Updated : May 31, 2020, 11:07 PM IST

पूर्णिया: शनिवार को एक मरीज की मौत से नाराज परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया. परिजनों ने इस दौरान एक एम्बुलेंसकर्मी की जबरदस्त पिटाई कर दी. परिजन एम्बुलेंसकर्मी की लेटलतीफी और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से नाराज थे. मामले की सूचना मिलते ही के हाट थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची, जिसके बाद हालात पर काबू पाया जा सका.

देखें वीडियो

परिजनों पर मामला दर्ज

वहीं, मामले में अस्पताल प्रबंधन की ओर से मृतक के परिजनों पर कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मृतक का नाम रामदेव यादव बताया जा रहा है, जो रानीपतरा इलाके का रहने वाला था. मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और एम्बुलेंसकर्मी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक को तेज बुखार की शिकायत के बाद सुबह ही भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने जांच किए बगैर ही तेज बुखार में मरीज को स्लाइन की बोतलें चढ़ा दीं, जिसके बाद डायबिटीज का रोगी होने के कारण मरीज की तबीयत और बिगड़ गई. उन्होंने कहा कि अपनी गलती पर पर्दा डालते हुए डॉक्टर ने स्लाइन की बोतलें छिपा दीं और मरीज को रेफर कर दिया.

एम्बुलेंसकर्मी की पिटाई

हालांकि, लापरवाही का सिलसिला यहां भी नहीं रुका. एम्बुलेंसकर्मी को फोन करने पर वह चार घंटे लेट से आया. इस दौरान मरीज की तबीयत और ज्यादा बिगड़ गयी. वहीं, एम्बुलेंस में ऑक्सीजन की सुविधा न होने से मरीज ने सदर अस्पताल परिसर में एम्बुलेंस के खुलने से पहले ही दम तोड़ दिया, जिसके बाद परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा. मरीज के परिजनों ने एम्बुलेंसकर्मी की जबरदस्त पिटाई कर दी. इस घटना में एम्बुलेंसकर्मी बुरी तरह घायल हो गया.

पुलिस ने हालात पर पाया काबू

इस मामले की सूचना सुरक्षाकर्मियों ने नजदीकी के हाट थाने की पुलिस को दी. वहीं, पुलिस के पहुंचने के बाद किसी तरह बेकाबू हालात पर नियंत्रण पाया जा सका. अस्पताल प्रबंधन की ओर से मृतक के परिजनों पर कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

Last Updated : May 31, 2020, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details