पूर्णिया: शनिवार को एक मरीज की मौत से नाराज परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया. परिजनों ने इस दौरान एक एम्बुलेंसकर्मी की जबरदस्त पिटाई कर दी. परिजन एम्बुलेंसकर्मी की लेटलतीफी और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से नाराज थे. मामले की सूचना मिलते ही के हाट थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची, जिसके बाद हालात पर काबू पाया जा सका.
परिजनों पर मामला दर्ज
वहीं, मामले में अस्पताल प्रबंधन की ओर से मृतक के परिजनों पर कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मृतक का नाम रामदेव यादव बताया जा रहा है, जो रानीपतरा इलाके का रहने वाला था. मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और एम्बुलेंसकर्मी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक को तेज बुखार की शिकायत के बाद सुबह ही भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने जांच किए बगैर ही तेज बुखार में मरीज को स्लाइन की बोतलें चढ़ा दीं, जिसके बाद डायबिटीज का रोगी होने के कारण मरीज की तबीयत और बिगड़ गई. उन्होंने कहा कि अपनी गलती पर पर्दा डालते हुए डॉक्टर ने स्लाइन की बोतलें छिपा दीं और मरीज को रेफर कर दिया.