पूर्णिया:संविदा नीति को समाप्त कर सेवाशर्त को नियमित किए जाने समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अड़ेकार्यपालक सहायकों को अपना समर्थन देते हुए गोप गुट के तत्वाधान में गुरुवार को विशाल प्रतिवाद मार्च निकाला गया. शहर के थाना चौक से निकाले गए प्रतिवाद मार्च में सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद रहे. अपनी मांगों को लेकर समाहरणालय का घेराव करते हुए प्रदर्शनकारियों ने करीब आधे घंटे तक प्रदर्शन किया. हालांकि, वे यहां डीएम से मुलाकात कर अपनी 8 सूत्री मांगों से जुड़ा ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे. मगर जिलाधिकारी के व्यस्तता के कारण प्रदर्शनकारियों ने एसडीओ को अपना ज्ञापन सौंपा.
8 सूत्री मांगों को लेकर कार्यपालक सहायकों ने निकाला प्रतिवाद मार्च - Collectorate of Executive Assistants in Purnia
आठ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अड़े कार्यपालक सहायकों को अपना समर्थन देते हुए गोप गुट के तत्वाधान में गुरुवार को विशाल प्रतिवाद मार्च निकाला गया. अपनी मांगों को लेकर समाहरणालय का घेराव करते हुए प्रदर्शनकारियों ने करीब आधे घंटे तक प्रदर्शन किया. वहीं, उन्होंने करीब आधे घंटे तक समाहरणालय के गेट को जाम रखा, जिसके बाद एसडीओ उनसे मिलने पहुंचे.
यह भी पढ़ें:कार्यपालक सहायक गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, कहा- परीक्षा पास कर निजी कंपनी के डाटा ऑपरेटर बनने नहीं आए थे
11वें दिन कार्यकालक सहायकों को मिला गोप गुट का साथ
8 सूत्री मांगों को लेकर शहर के थाना चौक पर बीते 11 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे जिले के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कार्यपालक सहायक को गोप गुट ने अपना समर्थन देते हुए प्रतिवाद मार्च निकाला. शहर के थाना शौक से निकाला गया यह प्रतिवाद मार्च गिरजा चौक, फोर्ड कंपनी चौक, आस्था मंदिर रोड, जेल रोड, टैक्सी स्टैंड होते हुए आरएन शाव चौक पहुंचा. जिसके बाद सभी प्रदर्शनकारी गोलबंद होकर समाहरणालय द्वार का घेराव करने पहुंचे.
परिवाद मार्च निकाल समाहरणालय मुख्य द्वार का किया घेराव
प्रदर्शनकारियों ने करीब आधे घंटे तक समाहरणालय मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. इस दौरान हाथों में तख्तियां लिए प्रदर्शनकारी संविदा नीति को समाप्त कर सेवा शर्त को नियमित किए जाने समेत 8 सूत्री मांगों को लेकर नारे लगाते नजर आए. करीब आधे घंटे तक मुख्य द्वार को बाधित रखा. जहां इस मार्च को शांत कराने एसडीपीओ आंनद पांडे दलबल के साथ समाहरणालय द्वार पहुंचे.