पूर्णिया:पूर्व गन्ना मंत्री बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर हुए जानलेवा हमले का एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है. पंचायत की सुलह कराने भवानीपुर गए प्रखंड प्रमुख और पूर्व गन्ना मंत्री बीमा भारती के पति कुख्यात अवधेश मंडल को कुछ लोगों ने हथियार के दम पर बंधक बना लिया. वीडियो में अवधेश मंडल के गार्ड को उन्हें बचाने की जद्दोजहद करते देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें-JDU विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर जानलेवा हमला, भवानीपुर अस्पताल में भर्ती
जानलेवा हमले का एक्सक्लूसिव वीडियो
वहीं, इस वीडियो में कुछ महिलाओं को चीखते चिल्लाते हुए सुना जा सकता है. ये पूरा वीडियो रोंगटे खड़े करने वाला है. कुख्यात अवधेश मंडल के बचाव में गार्ड को गोली चलानी पड़ी, जिसमें एक युवक के हाथ पर गोली लग गई. इस वारदात के बाद से इलाके में सन्नाटा पसरा है.
अवधेश मंडल पर जानलेवा हमले का EXCLUSIVE वीडियो बीमा भारती ने की सुरक्षा की मांग
बता दें कि रुपौली से विधायक बीमा भारती ने खुद ईटीवी भारत से बातचीत में जानलेवा हमले की पुष्टि की. साथ ही उन्होंने पति अवधेश मंडल की सुरक्षा की मांग की है. अवधेश मंडल भवानीपुर मार्केट में लगाई गई पंचायत में दो भाइयों के बीच सुलह कराने पहुंचे थे. इसी दौरान किरकानन्द चौधरी, पवन चौधरी और गोपाल चौधरी नाम के 3 युवकों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि, उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
ये भी पढ़ें-बगहा: 4 घंटे देरी से शुरू हुई गन्ना मंत्री की बैठक, किसान और मिल अधिकारी करते रहे इंतजार
भारी पुलिस बल तैनात
मामले की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ भवानीपुर डीएसपी और थानाध्यक्ष घटना स्थल पहुंच चुके हैं. मौजूद लोगों की पहचान कर सभी से कड़ी पूछताछ जारी है. वहीं, कुख्यात अवधेश मंडल पर हमले के बाद एक समूचे रुपौली में तनाव की स्थिति है. हर प्रमुख चौक-चौराहे पर भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं. हमले के बाद से सभी नामजद हमलावर फरार हैं.