बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lockdown में ईटीवी भारत की टीम ने की गरीब परिवार की मदद, सभी ने कहा- धन्यवाद - पूर्णिया में ईटीवी भारत ने की गरीब की मदद

पूर्णिया में ईटीवी भारत की टीम ने पैदल अपने घर जा रहे गरीब परिवार की मदद की. जिसके बाद सभी ने उन्हें धन्यवाद दिया.

purnea
purnea

By

Published : May 12, 2020, 7:11 PM IST

Updated : May 13, 2020, 7:58 PM IST

पूर्णिया: लॉक डाउन की वजह से कई मजदूर दूसरे राज्यों में फंस गए हैं. जिसकी वजह से भुखमरी की स्थिति उत्पन्न् हो गई है. इस दौरान कई मजदूर पैदल ही अपने परिवार के साथ घर के लिए निकल पड़े हैं. इसी क्रम में एक मजदूर अपने परिवार के साथ गया से अपने घर बंगाल के लिए निकल पड़ा. मजदूर के साथ सात माह की गर्भवती पत्नी और दो छोटे बच्चे भी हैं. उसने बताया कि जिला छोड़ने से पहले स्वास्थ विभाग से पूरे परिवार की जांच करवाई है. जिसके बाद उन्हें अपने घर जाने की अनुमति दे दी गयी.

500 रुपये दे कर पहुंचे
कटिहार मजदूर ने बताया कि पटना से सरकारी बस से 500 रुपये दे कर पूर्णिया से 30 किलोमीटर पहले कटिहार जिले के गेड़ाबाड़ी पहुंचे. वहां से पैदल ही अपने परिवार को लेकर अपने घर बंगाल के कालियागंज की ओर निकल पड़े. जिसके बाद ईटीवी भारत की टीम ने मजदूर की गर्भवती पत्नी और दो छोटे बच्चों को गाड़ी पर बैठा कर बंगाल बॉर्डर तक पहुंचाया.

देखें पूरी रिपोर्ट

ईटीवी भारत की टीम को दिया धन्यवाद
अपने गंतव्य स्थान के करीब पहुंचने पर सभी ने ईटीवी भारत की टीम को इस आपदा की घड़ी में मदद करने के लिए धन्यवाद दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में जो लोग सही में लाचार और बेबस हैं, अगर उनका सहयोग किया जाए तो सभी अपने घर आसानी से पहुंच सकते हैं.

Last Updated : May 13, 2020, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details