पूर्णिया: कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के अफवाह फैलाए जा रहे हैं. ऐसे ही दावों में से एक है मौसम में बदलाव और बढ़ते तापमान के साथ कोरोना वायरस के खात्मे से जुड़े वायरल खबर की. इस वायरल सच को जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने सिविल सर्जन मधुसूदन प्रसाद से बात की. जिसमें सिविल सर्जन ने कई अहम जानकारियां दी.
ईटीवी भारत ने की वायरल मैसेज की पड़ताल
सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. मधुसूदन प्रसाद ने कहा कि ऐसी बातों की चर्चा होने के पीछे लोगों का यह मानना है कि वायरस सामान्य तापमान में वायरस एक्टिव होते हैं. लेकिन बहुत ज्यादा गर्मी या ठंड पड़ने पर वायरस निष्क्रिय हो जाते हैं. वायरस सामान्य तापमान में अधिक तेजी से फैलते हैं. लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में इन बातों को लेकर अभी किसी तरह की पुष्टि नहीं की गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने और व्यक्तिगत साफ-सफाई अपनाने की सलाह दी है.