पूर्णिया: कोरोना वायरस के बीच दिन रात सड़कों पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों के समर्पण को देख एक उद्यमी ने खुद से सेनेटाइजिंग मशीन तैयार कर पुलिसकर्मियों को डोनेट किया है. इस मशीन को आर एन शॉव चौक से लगे ट्रैफिक नाके के पास लगाया गया है. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सेनेटाइजिंग मशीन डोनेट करने वाले उद्यमी का नाम तेजस्वी कुमार ज्योति है. वो पेशे से स्टार्टअप इनोवेटर और उद्यमी हैं.
पुलिसकर्मियों ने खुद को किया सेनेटाइज
बता दें नई तकनीक पर काम करने वाली यह मशीन ईजी टू फोल्ड, ईजी टू सेनेटाइज मॉडल पर काम करेगा. इसके साथ ही यह मशीन महज 5-7 सेकंड में ही कोरोना के करोड़ों वायरस को कील करने में सक्षम होगा. इस दौरान सेनेटाइजिंग मशीन के सेटअप के बाद बारी- बारी से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने खुद को सेनेटाइज किया.