पूर्णियाः कहने को तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) है. लेकिन प्रदेश में शराबबंदी महज एक दिखावा बनकर रह गई है? जहां आए दिन कहीं ना कहीं से शराब की खाली बोतलें और शराब पीते लोग पकड़े जाते हैं. इस बार कोसी-सीमांचल की शिक्षास्थली कहे जाने वाले पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग परिसर (Empty Liquor bottles Found In Purnea University Campus) में शराब की खाली बोतलें फेंकी मिलीं. परिसर के जिस हिस्से में शराब की बोतलें बिखरी पड़ी हैं, वहां सीसीटीवी की निगरानी है. फिर भी विभाग को इसकी खबर तक नहीं हुई.
ये भी पढ़ेंःजहां बैठते हैं डीएम साहब... वहीं मिली शराब की बोतलें, कलेक्ट्रेट में कौन गटक रहा दारू?
विभाग से जुड़े लोगों पर उठ रहे सवालः दरअसल मामले का खुलासा तब हुआ, जब परीक्षा विभाग से जुड़े किसी काम को लेकर छात्र नेता विभाग पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परीक्षा विभाग के पिछले हिस्से में शराब की बोतलें पड़ी देखी. इसके बाद परीक्षा विभाग में शराब की बोतल मिलने की खबर विश्वविद्यालय में आग की तरह फैल गई. कॉलेज परिसर से दर्जनों शराब की बोतल निकलने से विभाग इंचार्ज समेत विभाग से जुड़े दूसरे कर्मचारियों पर सवाल खड़े हो गए हैं? राजद छात्र नेताओं ने कहा कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद कॉलेज परिसर से अनगिनत शराब की खाली बोतलें मिलना कॉलेज प्रशासन की विफलता को दर्शाता है.
''बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारे विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग परिसर में दर्जनों शराब की बोतलें, कंडोम का पैकेट और कई अपत्तिजनक समान फेंका मिला है. आखिर कौन अधिकारी या कर्मचारी है, जो इस तरह का काम कर रहे हैं. जे लोग भी ऐसा कर रहे हैं वो खुले आम नीतीश कुमार की शराबबंदी का मजाक बना रहे हैं. इसकी पूरी तरह से जांच होनी चाहिए''- सुमित झा बाबा, छात्र नेता