पूर्णिया:बिहार (Bihar) के पूर्णिया (Purnea) जिले के नगर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई के ऊपर हंसुआ से हमला कर दिया. बड़े भाई ने छोटे भाई के पीठ में हुंसुआ घोंप दिया. इस घटना में छोटे भाई सहित उसके परिवार के तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टर ने छोटे भाई के पीठ से हुंसुआ निकाला.
ये भी पढ़ें:Bettiah Crime News: जमीन विवाद में नाबालिग लड़की का अपहरण, 4 के खिलाफ FIR
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के ब्रह्म स्थान निवासी गोपाल प्रसाद का बड़े भाई से जमीन विवाद चल रहा था. इसी को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई के परिवार पर हमला कर दिया. घटना की जानकारी देते हुए घायल गोपाल प्रसाद ने बताया कि कुछ सालों से उनके बड़े भाई से जमीन का विवाद चल रहा था.
जिसके चलते बड़े भाई ने दस से बीस की संख्या में अज्ञात लोगों के साथ घर पर अचानक धावा बोल दिया. घायल ने बताया कि जबतक कुछ समझ पाते तब तक सभी बदमाशों ने लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसी दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई के पीठ में हंसुआ घोंप दिया. वहीं बदमाशों ने गोपाल प्रसाद के पत्नी और बेटी पर भी हमला कर दिया.
इस घटना में गोपाल प्रसाद के पीठ में हंसुआ फंसा रह गया. वहीं उनकी पत्नी का भी सिर फट गया और हाथ टूट गया जबकि बेटी के सिर में गंभीर चोट लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए. घायल गोपाल के बेटे ने अपने पिता, मां और बहन को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने गोपाल के पीठ में फंसा हंसुआ निकाला.
इस घटना के बाद घायल गोपाल प्रसाद के बेटे ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस न तो घटनास्थल पर पहुंची और न ही सदर अस्पताल पहुंची. पीड़ित के बेटे ने कहा कि अगर पुलिस घायल का बयान लेकर आरोपी पर कार्रवाई नहीं करेगी तो उनलोगों का मनोबल और बढ़ जाएगा.
ये भी पढ़ें:Jamui Crime News: जमीन विवाद में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, 7 घायल