बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: शादी समारोह पर लॉक डाउन का असर, विवाह भवन में रद्द की जा रही समारोह की तारीखें - purnea news

विवाह भवन के मालिक की मानें तो उनके यहां शादी ब्याह के आयोजन की बुकिंग कुछ माह पूर्व से ही होनी शुरू हो जाती है. मगर इस महामारी के चलते किए गए लॉक डाउन की वजह से लोगों की तरफ से आयोजन की तारीखें रद्द कर बुकिंग कैंसिल करवाया जा रहा है.

purnea
purnea

By

Published : Apr 9, 2020, 8:56 PM IST

पूर्णियाः कोरोना जैसी बीमारी को लेकर किये गए लॉक डाउन का असर आम जन जीवन और किसानों के साथ-साथ इस माह में होने वाले शादी जैसे समारोह पर भी पड़ता दिख रहा है. इस लॉक डाउन में किसी भी तरह के आयोजनों पर रोक लगा दी गई है.

लॉक डाउन का असर शादी ब्याह पर भी
स्थानीय महिला ने बताया कि शादी ब्याह जैसे आयोजन होने की बात जब सामने आती है. तो परिवार और रिश्तेदारों में एक अलग ही खुशी का माहौल देखने को मिलता है. शादी से पहले इस समारोह का आयोजन करने के स्थल को पहले चिन्हित कर उसकी बुकिंग करते हैं. इसका मुख्य वजह लगन के समय मे विवाह भवन की बुकिंग कुछ माह पूर्व से ही होनी शुरू हो जाती है. वहीं, लॉक डाउन के कारण अप्रैल मई की बुकिंग को लोग स्थगित करने लगें है. इसका साफ वजह सरकार की ओर से किसी भी आयोजन समारोह पर रोक लगाया गया है.

देखे पूरी रिपोर्ट

शादी ब्याह की बुकिंग हो रही कैंसिल
वहीं, विवाह भवन के मालिक की माने तो उनके यहां शादी ब्याह के आयोजन की बुकिंग कुछ माह पूर्व से ही होनी शुरू हो जाती है. बहुत से लोग इस आयोजन में बड़े-बड़े पंडाल बनवाते हैं. जिसे बनाने में लगभग 1 माह लग जाता है. अप्रैल की बुकिंग की तैयारी इन्होंने अपने विवाह भवन में बड़े पंडाल के लिए लगभग तैयारी पूरी कर चुके थे. मगर इस महामारी बीमारी के चलते किए गए लॉक डाउन के वजह से लोगों के तरफ से आयोजन की तारीखें रद्द कर बुकिंग कैंसिल करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details