पूर्णिया:पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. प्रशासन और सरकार लोगों से बार-बार आग्रह कर रही है कि सोशल डिस्टेंस मेंटेन करें और भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से परहेज करें. इस साल पर्व-त्योहारों पर भी कोरोना का असर दिख रहा है. अनंत चतुर्दशी पूजा भी कोरोना के कारण फीका नजर आया.
पूर्णिया: अनंत चतुर्दशी पर 'कोरोना का ग्रहण', घरों में पूजा करते नजर आए भक्त - पूर्णिया में कोरोना
अनंत चतुर्दशी पर कोरोना महामारी का असर दिखा. हर साल जहां मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ती थी इस साल लोग अपने-अपने घरों में सोशल डिस्टेंस के साथ पूजा करते नजर आए.
इस साल लोग अनंत चतुर्दशी पूजा के दिन मंदिरों की बजाय अपने-अपने घरों में पूजा अर्चना करते दिखे. घरों में इस बार पुरोहित को बुलाकर भक्तों ने अनंत चतुर्दशी पूजा करवाई. अमूमन हर साल मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ती थी. लोग सामूहिक तौर पर इक्ट्ठा होकर पूजा करते और कथा सुनते थे. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ.
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के बीच पूजा
लोग घरों में पूजा के दौरान भी मास्क और सोशल डिस्टेंस का भी पालन करते दिखे. पुरोहितों की मानें तो अनंत चतुर्दशी का शुभ मुहूर्त 10:00 बजे के अंदर तक ही है. वहीं बाजारों में अनंत बेचने वालों की भी भीड़ कम ही नजर आई.