बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: शिक्षा विभाग का नया कारनामा, परीक्षार्थी का बदल दिया जेंडर - शिक्षा उप निदेशक चंद्रशेखर राय

बिहार का शिक्षा महकमा लाख दावे क्यों न कर लें, मगर शायद ही वह कभी अपनी गलतियों से बाज आने वाला है. ताजा मामला पूर्णिया जिले से सामने आया है. यहां विभाग की ओर से 2 छात्रों का महज सब्जेक्ट ही नहीं, बल्कि जेंडर तक बदलकर फीमेल कर दिया है. जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

purnea
शिक्षा विभाग का नया कारनामा

By

Published : Feb 5, 2021, 4:23 PM IST

पूर्णिया:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जहां एक तरफ बेहतर व्यवस्थाओं के साथ परीक्षा सम्पन्न कराने का दम भर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ बिहार के पूर्णिया जिले से इन दावों की पोल खुलने का मामला सामने आया है. यहां विभाग ने एक छात्र का महज सब्जेक्ट ही नहीं, बल्कि जेंडर तक बदलकर फीमेल कर दिया है. जिसके चलते गर्ल्स सेंटर पर लड़कियों के बीच इस छात्र को असहजता भरे परिवेश में पेपर लिखना पड़ रहा है.

कब थमेगा बोर्ड की चूक का सिलसिला
दरअसल, शिक्षा महकमें के दावों की पोल खोलने वाला यह मामला इंटर की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी कुणाल कुमार से जुड़ा है. हैरत की बात है कि पूर्णिया सिटी स्थित राजकीयकृत राजा पृथ्वीचंद उच्च माध्यमिक विद्यालय से सामने आई. शिक्षा महकमे की यह कोई एकलौती गलती नहीं, बल्कि आर्ट्स संकाय से जुड़े एक दूसरे छात्र के मामले में भी विभाग ने यही लापरवाही दोहराई है, जिसका खामियाजा पेपर देने वाले छात्र व छात्राओं दोनों को ही उठाना पड़ रहा है.

देखें रिपोर्ट.

छात्र का जेंडर बदला, मुख्य विषय एडमिट कार्ड से गायब
ईटीवी भारत से अपनी पीड़ा साझा करते हुए कुणाल कुमार ने बताया कि वह आर. के. के. कॉलेज पूर्णिया के विज्ञान संकाय से इंटरमीडिएट का छात्र है. कुणाल ने बताया कि परीक्षा फॉर्म में उन्होंने सबकुछ सही भरा था, बावजूद इसके बोर्ड की ओर से उन्हें निर्गत किए गए एडमिट कार्ड में गलती की गई. बोर्ड की ओर से जारी एडमिट कार्ड में न सिर्फ उनका जेंडर बदलकर फीमेल कर दिया गया, बल्कि उसके मेन सब्जेक्ट बायोलॉजी को भी एडमिट कार्ड से गायब कर दिया गया.

यह भी पढ़े:भागलपुर: परीक्षा केंद्र से 12 मुन्ना भाई गिरफ्तार, भेजा जेल

लिंग सुधार की सारी कोशिशें रहीं बेअसर
कुणाल ने बताया कि इसे लेकर वह काफी परेशान रहा. जिले से लेकर राजधानी पटना स्थित बोर्ड कार्यालयों के करीबन एक महीने तक चक्कर लगाए, लेकिन इस दौरान सभी दफ्तरों से महज आश्वासन मिलता रहा, जिसके चलते वह मानसिक तनाव से जूझता रहा और बाकी बची परीक्षा की तैयारी भी पूरी तरह बाधित रही.

बचकानी गलतियों से कब सीखेगा बोर्ड?
विद्यालय प्राचार्य अशोक प्रसाद ने बताया कि ऐसे दो बच्चे हैं, जिनके जेंडर मेल के बजाए फीमेल कर दिए गए हैं. एक छात्र जहां साइंस संकाय से हैं तो वहीं दूसरा छात्र आर्ट्स विषय का है. उन्होंने बताया कि एडमिट कार्ड में गलती के कारण बॉयज सेंटर के बजाए वे इस गर्ल्स सेंटर पर लड़कियों के बीच पेपर दे रहे हैं.

यह भी पढ़े:मुंगेर: इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रश्न पत्र देखकर खिले परीक्षार्थियों के चेहरे

ईटीवी की रिपोर्ट पर हरकत में आया अमला
वहीं ईटीवी भारत की जानकारी पर संज्ञान लेते हुए पूर्णिया प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक चंद्रशेखर राय ने कहा कि यह जानकारी उनके संज्ञान में नहीं थी. अब जब ईटीवी भारत की ओर से मामला प्रकाश में आया है. यह जांच का विषय है. वहीं बोर्ड की इस गलती के कारण छात्र को जो अब परेशानी उठानी पड़ी. वह आगे नहीं उठानी पड़ेगी. उनका आगे प्रयास रहेगा कि छात्र पूरी सहजता के साथ परीक्षा हॉल में अपना पेपर लिखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details