पूर्णिया:जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से सब कुछ अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, दुर्गा पूजा में लगने वाले मेले पर भी इसका असर साफ दिख रहा है. लगातार बारिश से बाजार में पूजा को लेकर चहल-पहल कम हो गई है. बारिश के बाद अस्त-व्यस्त हुए माहौल में झूलालगाने वाले भी चिंतित दिख रहे हैं.
पूर्णिया: जलजमाव के कारण नहीं लग पा रहा दुर्गा मेला, व्यवसाईयों में लाखों के नुकसान का डर - पूर्णिया में दूर्गा पूजा मेला
दूर्गा पूजा के अवसर पर लगने वाला मेला इस साल बारिश की भेट चढ़ता दिख रहा है. लगातार बारिश से मेला ग्राउंड में जलजमाव की हालत बनी हुई है.
मेला लगने वाले ग्राउंड में जलजमाव की स्थिति
लगातार बारिश के कारण दुर्गा पूजा की तैयारियों पर असर पड़ा है. जिले के मुख्य मेला ग्राउंड में लगभग दो से ढाई फीट बारिश का पानी जमा है. मेले में झूला और दुकान लगाने वाले व्यापारी निराश दिख रहे हैं. उन्हें चिंता सता रही है कि इस बार के मेले में ली गई रकम की पूर्ति भी होगी या नहीं.
बारिश से बच्चे भी मायूस
मेला में झूला लगाने वाले मालिकों को इस बात की चिंता सता रही है कि इस स्थिति में लोग झूला झूलने भी नहीं आएंगे. अगर लोग नहीं आए तो भाड़े पर ली गई सवारी का किराया मिलना भी संभव नहीं हो पाएगा. वहीं, दूसरी तरफ ग्राउंड में झूले का सामान गिरता देख बच्चों के चेहरे पर मुस्कान दिख रही थी, जो अब कम हो गई है. अगर इसी तरह बारिश का कहर रहा तो दुर्गा पूजा में लगने वाले मेले फीके पड़ सकते हैं.