बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णियाः ट्रैक्टर और मिनी ट्रक में टक्कर, चालक की मौत - बिहार

मृतक शाहबाज धान से भरा टाटा 407 लेकर जलालगढ़ से कसबा जा रहा था. तभी बैसा के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर और टाटा 407 के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में शाहबाज की मौत हो गई.

चालक की मौत

By

Published : Oct 15, 2019, 11:34 AM IST

Updated : Oct 15, 2019, 12:32 PM IST

पूर्णियाःजिले में बेलगाम रफ्तार ने एक युवक की जान ले ली. घटना कसबा थाना क्षेत्र केगढ़बनैली की बताई जा रही है. यहां तेज रफ्तार टाटा 407 (मिनी ट्रक) और ट्रैक्टर संतुलन खोने के कारण एक-दूसरे से टकरा गए. इसमें मिनी ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

टक्कर में मिनी ट्रक चालक की मौत

हादसे में मृतक ड्राइवर का नाम शाहबाज आलम बताया जा रहा है. जो सिमराहा थाना के गेरुआ गांव का रहने वाला था. घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि मृतक शाहबाज धान से भरा टाटा 407 लेकर जलालगढ़ से कसबा माल पहुंचाने जा रहा था. तभी बैसा के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर और टाटा 407 के बीच जोरदार टक्कर हो गई.टक्कर में मिनी ट्रक चालकशाहबाज की मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

शव के पास खड़े परिजन

ट्रक चालक फरार

इस बाबत पोस्टमार्टम कराने आए पुलिसकर्मी बबलू राम ने बताया कि हमें सड़क हादसे की खबर मिली थी. जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल ले गई. वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक फरार है.

ट्रैक्टर और मिनी ट्रक की भिड़ंत में चालक की मौत
Last Updated : Oct 15, 2019, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details