पूर्णिया:लोकसभा चुनाव के दौरान लॉ एंड आर्डर दुरुस्त रखने और विभाग से जुड़े विशिष्ट योगदान को ध्यान रखते हुए तमाम पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया है. इसके लिए जिला पुलिस महकमे की ओर से पुलिसकर्मियों की हौसलाफजाई में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन प्रांगण में हुआ. जहां एसपी विशाल शर्मा ने पुलिस महकमे से जुड़े पुलिसकर्मियों को प्रतीक चिह्न और प्रशस्ति पत्र दिए.
पूर्णिया: उल्लेखनीय काम के लिए SP ने दर्जनों पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित - बेहतर काम के लिए सम्मानित
एसपी विशाल शर्मा ने पुलिस महकमे से जुड़े पुलिसकर्मियों को प्रतीक चिह्न और प्रशस्ति पत्र दिए. इस सम्मान समारोह के आयोजन का मकसद जिले के पुलिस महकमे के रिपोर्ट कार्ड में क्रमवार आई असंभावित प्रगति भी है.
![पूर्णिया: उल्लेखनीय काम के लिए SP ने दर्जनों पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3417388-thumbnail-3x2-pur.jpg)
दरअसल, इस सम्मान समारोह के आयोजन का मकसद जिले के पुलिस महकमे के रिपोर्ट कार्ड में क्रमवार आई असंभावित प्रगति भी है. गौरतलब है कि बीते दिनों ही जिले के एसपी विशाल शर्मा को पटना स्थित पुलिस हेडक्वार्टर में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने सम्मानित किया था.
उल्लेखनीय कार्यों के लिए मिला सम्मान
इस बाबत बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य व योगदान के लिए जिले के डीवाईएसपी नुरुल हक, सदर एसडीपीओ आनंद पांडेय, जिले के सभी प्रखंड के एसडीपीओ, सभी थाने के एसआई, एएसआईएसपी, जिला मुख्यालय में पदस्थापित पुलिसकर्मियों समेत दर्जनों पुलिसकर्मियों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.