बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: सदर अस्पताल के डॉक्टर हुए कोरोना पॉजिटिव - Bihar news

पूर्णिया के सदर अस्पताल के ओपीडी के डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया है. वहीं ओपीडी में पदस्थापित कर्मी एवं गार्ड अपनी ड्यूटी करने को विवश हैं.

बिहार
बिहार

By

Published : Jul 7, 2020, 1:28 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 6:48 PM IST

पूर्णिया: जिले के सदर अस्पताल ओपीडी में कार्यरत एक डॉक्टर की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिससे वहां पदस्थापित डॉक्टर एवं इलाज कराने आए मरीज में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. वहीं ओपीडी में पदस्थापित कर्मी एवं गार्ड अपनी ड्यूटी करने को विवश हैं.

ओपीडी के डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

नर्स एवं सुरक्षाकर्मी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यहां पर पदस्थापित डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सुरक्षा कर्मी की मानें तो वे लोग मजबूर हैं. वहां अपनी ड्यूटी निभाने से जो वरीय पदाधिकारी का आदेश है उसका वह पालन कर रहे हैं. जबकि उन्हें भी इस बात का डर सताता है कि कभी भी वह इस बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं. मगर मजबूरी में ड्यूटी करनी पड़ रही है.

देखें रिपोर्ट.

अस्पताल परिसर में अफरा- तफरी का माहौल

वहीं ओपीडी में कार्य कर करे डॉक्टर ने बताया कि हम लोग अपने चेंबर से बाहर में खड़े हैं और वरीय पदाधिकारी की पुष्टि होने के बाद कार्य करने के लिए तैयार हैं. सिविल सर्जन जिलाधिकारी के साथ मीटिंग करने के लिए जिलाधिकारी के कार्यालय गए हुए हैं. कोरोना के नाम से लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिलता है.

Last Updated : Jul 20, 2020, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details