बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: DM ने लगवाया कोरोना का टीका, कहा- पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीन - DM rahul kumar took vaccine

पूर्णिया डीएम राहुल कुमार ने शनिवार सदर अस्पताल पहुंच कर कोरोना का टीका लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है.

purnea
purnea

By

Published : Feb 6, 2021, 5:25 PM IST

पूर्णिया: जिला सहित पूरे प्रदेश में दूसरे चरण का वैक्सीनेशन शनिवार से शुरू हो गया है. इसके तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका दिया जा रहा है. इसी कड़ी में डीएम राहुल कुमार भी वैक्सीन लेने सदर अस्पताल पहुंचे. उनके साथ सदर एसडीओ विनोद कुमार सहित कई सुरक्षाकर्मियों ने भी टीका लिया.

'16 जनवरी से स्वास्थ्यकर्मियों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया था. जिले में अब तक के डेटाबेस के मुताबिक 80 फीसद स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लग चुका है. शनिवार से दूसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरू किया गया है. जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका दिया जा रहा है.' - राहुल कुमार, डीएम

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंः'बिहार में किसानों के बिना ही चल रहा आंदोलन, विपक्ष की सारी कोशिशें नाकाम'

'पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीन'
डीएम ने कहा 'कोरोना टीका पूरी तरह सुरक्षित है. इसमें किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं है. लगाई जा रही वैक्सीन भारत में बनी है. जो पूरी तरह से प्रभावी भी है. इसलिए अपनी बारी आने पर सभी लोगों को बढ़-चढ़कर टीका लेना चाहिए.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details