पूर्णिया:जिले में एक व्यक्ति के कोरोना सिम्प्टोमैटिक पाए जाने के बाद डीएम राहुल कुमार ने समीक्षा बैठक बुलाकर बॉर्डर को सील कर दिया है. डीएम ने निर्देश जारी करते हुए जिले से बाहर आने-जाने पर पूर्णतः पाबंदी लगा दी है. इस निर्देश के बाद से अब किसी दूसरे देश, राज्य या जिले के व्यक्ति को एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके अलावा जिले के किसी व्यक्ति को भी बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी.
बॉर्डर पर पुलिस का पहरा
बाहर से आने वाले व्यक्तियों की बॉर्डर पर ही जांच कर कैम्प लगाकर 14 दिन तक रखने के निर्देश जारी किया गया है. इसके साथ ही जिले तक आने वाले अन्य रास्तों को भी पुलिस का भारी पहरा लगाकर सील करने के निर्देश दिया है. वहीं, इस निर्देश के बाद कृषि कार्य का हवाला देकर भी जिले से बाहर या दूसरे राज्यों में जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही कल से अनावश्यक घर से बाहर निकलने पर हिरासत में लिए जाने की भी अनुमति डीएम ने दे दी है.
कोरोना कन्फर्म होते ही 7 किलोमीटर का क्षेत्र बफर जोन
डीएम की समीक्षा बैठक के बाद जारी प्रेस विज्ञप्ति में कई अहम निर्णय लिए गए हैं. इसके तहत कंफर्म केसज के नोडल पदाधिकारी ने कहा है कि अगर किसी क्षेत्र से कोरोना के संदिग्ध सामने आते हैं तो उस क्षेत्र के 3 किलोमीटर के दायरे को पूर्ण रूप से लॉकडाउन कर दिया जाएगा. वहीं, ऐसी स्थिति पैदा होते ही 7 किलोमीटर के क्षेत्र को बफर जोन घोषित कर दिया जाएगा.