बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णियां: DM की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, जांच और टीकाकरण में तेजी लाने के आदेश - कोविड-19 टीकाकरण और जांच

पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण और जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया.

बैठक
बैठक

By

Published : Apr 28, 2021, 9:11 PM IST

पूर्णियां:बुधवार को डीएम राहुल कुमार की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में डीएम राहुल कुमार ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को कोविड-19टीकाकरण एवं एक्टिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए. वहीं, शनिवार और रविवार को नगर निगम क्षेत्र के अलावा प्रखंड मुख्यालय स्तर पर जरूरी दुकानों को छोड़कर बाजार बन्दी को लागू करने का निर्देश दिया.

मरीजों के लिए पूरी है व्यवस्था
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड संक्रमितों की संख्या में प्रतिदिन वृद्धि देखी जा रही है. इससे निपटने के लिए जिले में जरूरी व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है. जिला कोविड हेल्थ केयर सदर अस्पताल में कोविड के 10 मरीज हैं. जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की पूरी व्यवस्था है. 568 ऑक्सीजन सिलेंडर जिले में उपलब्ध हैं. मेडिकल कॉलेज सदर अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए 100 बेड तैयार किए गए हैं. जिले में कोविड एक्टिव मरीजों की संख्या 2500 से ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- माजरा क्या है! बिहार में सरकारी मौत का आंकड़ा-85, लेकिन पटना में एक ही घाट पर जले 56 शव

2 लाख से अधिक लोगों का हुआ टीकाकरण
डीएम ने बैठक के दौरान सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को कोविड-19 सैंपल टेस्टिंग व टीकाकरण स्तर में तेजी लाने का निर्देश दिया और बताया कि जिले में अब तक 2 लाख से अधिक लोगों का कोविड-19 टीकाकरण हो चुका है. जिसमें से 1 लाख 90 हजार से अधिक लोगों को प्रथम डोज जबकि 30 हजार से अधिक लोगों को दूसरा डोज भी लगाया जा चुका है. टीकाकरण संख्या को समय से पोर्टल पर दर्ज किया जाना है. 1 मई से टीकाकरण संख्या में तेजी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details