बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया : दिव्यांग युवक की पीट- पीटकर हत्या, आरोपी चाचा और भाई फरार - पूर्णिया का ताजा समाचार

बायसी थाना इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर दिव्यांग युवक की उसके चार और चचेरे भाई पीट- पीटकर हत्या कर दी है. घटना के बाद से दोनों मौके से फरार हो गये है. मृतक के परिवारवालों ने थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

888
88

By

Published : Mar 31, 2021, 10:59 AM IST

Updated : Mar 31, 2021, 11:50 AM IST

पूर्णिया: जिले के बायसी थाना इलाके में मामूली विवाद को लेकर भाई और चाचा ने दिव्यांग युवक की पीट- पीटकरहत्याकर दी. घटना के बाद भाई और चाचा गांव से फरार हो गये. घटना के बाद पीछे पुरानी रंजिश बतायी जा रही है. परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :बेखौफ अपराधियों का कहर: अबीर खेलने निकले युवक की हत्या

मामूली में विवाद में हत्या
घटना बायसी थाना क्षेत्र के मलिक टोला की है. दिव्यांग युवक को उसके चाचा एवं चचेरे भाई ने मामूली विवाद को लेकर पीट- पीटकर हत्या कर दी . मृतक का नाम तूफानी लाल है जिसकी उम्र 16 वर्ष बताई जा रही है. घटना के बाद जहां परिवार का रो- रोकर बुरा हाल है. वहीं मृतक के पिता ने अपने भाई और भतीजे खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है.

देखें वीडियो

बेरहमी तरीके से की पिटाई
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता ने बताया उनका बेटा तूफानी लाल जो शरीर से दिव्यांग था. जब वो बाजार से घर लौट रहा था घर तभी अपने चाचा के घर के पास पहुंचा ही था कि उसके चाचा एवं चचेरे भाई ने किसी बात को लेकर उससे उलझे गये और बेरहमी तरीके से पिटाई करने लगे. जिससे वह पूरी तरह जख्मी हो गया अंत में उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली सभी लोग दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी .

ये भी पढ़ें :क्षत-विक्षत अवस्था में खेत से महिला का शव बरामद, दामाद पर हत्या का आरोप

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
वहीं, घटना के बाद सभी आरोपी गांव छोड़ फरार हैं. बताया जाता है कि आरोपी के घर में किसी की कुछ दिन पूर्व मौत हो गई थी उसने परिवार के अन्य सभी लोग मौजूद थे. वहीं, घटना की जानकारी मिलते स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.

Last Updated : Mar 31, 2021, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details