पूर्णियाः जिलाधिकारी राहुल कुमार ने समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रथ की ओर से जहां लोगों को अपने मत के प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जाएगा. वहीं जिन लोगों का वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है, उसकी व्यवस्था भी की जाएगी. सातों विधानसभा क्षेत्र के लिए यह रथ रवाना किया गया है.
मतदाता जागरूकता रथ को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी, लोगों को करेगा जागरूक - जिलाधिकारी राहुल कुमार
पूर्णिया में जिलाधिकारी राहुल कुमार ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया. यह रथ लोगों को गांव-गांव जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करेगा.
मतदाता जागरूकता रथ को डीएम ने किया रवाना
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पूर्णिया के समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी राहुल कुमार ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई. स्वीप कार्यक्रम के तहत यह रथ जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करेगा. इसके माध्यम से मतदाताओं को यह भी जानकारी दी जाएगी. अगर मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ा है या किसी प्रकार का संशोधन करने की बात की भी जानकारी दी जाएगी, ताकि मतदाता अपने मताधिकार का शत-प्रतिशत प्रयोग कर सकें.
मतदाता जागरूकता रथ लोगों को करेगा जागरूक
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के बाद मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है. अब देखना यह है कि जागरूकता का लाभ कितने लोगों को मिल सकता है और मतदाता जागरूक हो अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं.