पूर्णिया:जिले में श्रम संसाधन विभाग की ओर से जिला स्तरीय निबंधन कार्यालय में नियोजन मेले का आयोजन किया गया. दो दिनों तक चलने वाले इस नियोजन मेले का उद्घाटन श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया. नियोजन मेले के अवसर पर बड़ी संख्या में युवा सम्मिलित रहे. वहीं श्रम मंत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को रोजगार के अवसर के प्राप्त होंगे.
20 स्टॉलों से सजा नियोजन मेला
बता दें कि बीते साल की अपेक्षा इस बार यह मेला एक दिवसीय न होकर दो दिवसीय हो रहा है. यही वजह है कि युवाओं की दिलचस्पी पिछली साल की अपेक्षा 5 गुनी अधिक बढ़ी है. जो रविवार शाम को समाप्त हो जाएगी. जिला निबंधन कार्यालय परिसर में आयोजित नियोजन मेले में युवाओं के लिए कुल 20 स्टॉल लगाए गए. जिसमें 13 नियोजन कंपनियों ने अपनी दिलचस्पी दिखाई. जिसमें कुल 1500 पद खाली हैं. जिसके लिए रविवार तक आवेदन किया जा सकता है. वहीं कुल 11880 मजदूरों का मेले में निबंधन किया गया.
जिला स्तरीय नियोजन मेले का आयोजन युवाओं को दिया गया नियुक्ति पत्र
कार्यक्रम में ट्रेनिंग के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मंत्री विजय कुमार सिन्हा, सदर विधायक विजय खेमका ,जिला परिषद अध्यक्षा कांति देवी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं मंचासीन अतिथियों के हाथों बेहतर प्रदर्शन करने वाले दर्जन भर युवाओं को नियुक्ति पत्र भी दिया गया. जिन्हें भी नियुक्ति पत्र दिया गया है. वे सीधे जिले की प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी करेंगे. वहीं इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. बता दें कि जिले के युवाओं के लिए 9 बजे मेले का मुख्य गेट खोल दिया जाएगा.
युवाओं को दिया गया नियुक्ति पत्र