बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: पैसे निकालने में दिव्यांगों को हो रही परेशानी, बेवजह परेशान कर रहे बैंक कर्मी - पूर्णिया में पैसे निकालने में दिव्यांगों को परेशानी

पूर्णिया में दिव्यांगों को सरकार की ओर से दी गई राशि को निकालने में काफी परेशानी हो रही है. उनका कहना है कि बैंक कर्मी उन्हें बेवजह परेशान कर रहे हैं.

purnea
purnea

By

Published : Jun 1, 2020, 7:30 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 3:31 PM IST

पूर्णिया: सरकार ने अलग-अलग योजनाओं की राशि लोगों के खाते में तो भेज दी है, लेकिन स्थानीय बैंक में राशि की निकासी करने में दिव्यांगों को परेशानी हो रही है. दिव्यांगों के परिजन के अनुसार बैंक कर्मी बेवजह परेशान कर रहे हैं. पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के आनंदनगर बेलौरी निवासी दुलो देवी ने बताया कि सरकार ने योजनाओं की राशि तो समय पर भेज दी है. लेकिन उसे निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पैसे निकालने में परेशानी
दूलो देवी की एक बेटी है. जिसका नाम रूबी कुमारी है और उसकी उम्र 14 वर्ष है, जो दिव्यांग है. रूबी के खाते में सहयोग राशि तो आ गयी है. लेकिन पैसे निकालने में काफी परेशानी हो रही है. दूलो देवी ने बताया कि बैंक जाने जाने पर बैंक कर्मी 3 दिन से टाल-मटोल कर रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

रिजर्व करना पड़ता है रिक्शा
रूबी दिव्यांग है, फिर भी बैंक कर्मी उसे बराबर बैंक लाने को कहते हैं. जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. रूबी की मां ने कहा कि एक तो सरकार ने छोटी राशि भेजी है और उसे निकालने के लिए मुझे रूबी को लाने के लिए रिक्शा रिजर्व करना पड़ता है. जितनी राशि की निकासी करेंगे, उससे अधिक दोनों का रिक्शा भारा लग चुका है.

जानकारी देतीं दिव्यांग की मां

बैंक कर्मी ने नहीं दी जानकारी
दूलो देवी ने कहा कि बैंक कर्मी इस तरह दिव्यांग को अगर छोटी राशि निकालने में परेशान करते हैं, तो इंसानियत मरती दिखती है. इस बाबत जब बैंक कर्मी से मिलने की कोशिश की गई, तो पता चला बैंक मैनेजर छुट्टी पर हैं. वहीं बैंक कर्मी कैमरे के सामने कुछ भी कहने से परहेज करते दिखे.

Last Updated : Jun 2, 2020, 3:31 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details