पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में दिलीप खुदकुशी मामले (New Angle in Dilip Suicide Case in Purnea) में अब नया मोड़ आ गया है.मृतक के चाचा एवं उसकी मां का कहना है कि साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है. इस मर्डर में दिलीप की पत्नी भी शामिल है.परिजन की माने तो मर्डर में उसकी पत्नी और हाउसिंग बोर्ड के 2 लोग शामिल हैं. मृतक के चाचा ने इसको लेकर लिखित शिकायत थाने में दर्ज करायी है. परिजन शव को तीन दिन से घर में रखे हुए है. लाश से दुर्गंध भी आने लगी है, जिससे आसपास के लोगों को परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया: नौकरी नहीं मिलने पर डिप्रेशन का शिकार युवक ने दे दी जान
परिजनों का कहना है कि जब तक पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है, तब तक दिलीप के शव का दाह संस्कार नहीं किया जाएगा. स्थानीय लोगों ने परिजनों को समझाया कि शव का दाह संस्कार कर देना चाहिए, मगर वह किसी की नहीं सुन रहे हैं. शव से दुर्गंध भी आना शुरू हो गया है, जिससे आसपास में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. मृतक की मां का कहना है कि इस हत्या में उसकी पत्नी पूनम भी शामिल है. वहीं, पूनम अपने आप को निर्दोष बता रही है.