बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: बारिश और महंगाई पर भारी धनतेरस का उत्साह, लोगों ने जमकर की खरीदारी

धनतेरस के दिन सुबह से जारी बेतहासा बारिश लोगों के उत्साह को जरा भी कम नहीं पाई. देर शाम होते ही ज्वेलरी शॉप से लेकर बर्तन के दुकानों तक खरीदारी का सिलसिला तेज हो गया.

पूर्णिया में धनतेरस

By

Published : Oct 25, 2019, 11:40 PM IST

पूर्णिया: जिले में शुक्रवार को देर शाम बारिश छूटते ही धनतेरस की खरीदारी करने के लिए बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ी. ऐसे में बारिश के कारण लोगों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई. बर्तन हो या ज्वेलरी शॉप, हर जगह लोग जमकर खरीदारी करते दिखे.

ज्वेलरी और बर्तन की रही डिमांड
धनतेरस के दिन सुबह से हो रही बेतहाशा बारिश ने लोगों के उत्साह को जरा भी कम नहीं कर पाई. शाम होते ही ज्वेलरी शॉप से लेकर बर्तन की दुकानों तक खरीदारी का सिलसिला तेज हो गया. ग्राहकों ने बताया कि ज्वेलरी शॉप में उनको अपना नंबर आने का घंटों इंतजार करना पड़ा. सोने के गहनों के साथ-साथ सोने के बर्तन की भी लोगों के बीच खासी डिमांड रही.

लोगों ने की धनतेरस पर जमकर खरीदारी

किसानों के लिए खास है धनतेरस
धनतेरस के अवसर पर किसानों ने भी जमकर खरीदारी की. ट्रैक्टर की खरीदारी करने पहुंचे एक किसान ने बताया कि यह त्योहार उनके लिए सबसे खास होता है. वे साल भर धनतेरस का इंतजार करते हैं. खेती-बाड़ी के लिए जो कुछ भी खरीदना होता है, वे धनतेरस के दिन ही खरीदते हैं. दूसरी तरफ यह पर्व धान की कटाई के लिए भी खास होता है.

'मंदी का असर बाजार पर नहीं'
ईटीवी भारत ने धनतेरस के मौके पर जिले के व्यपारियों से भी राय जानी. ट्रैक्टर मालिक पंकज नायक ने बताया कि बारिश और मंदी का कोई खास असर बाजार और व्यापार पर नहीं पड़ा है. इस दिन खरीदारी को शुभ माना जाता है. लिहाजा लोग अपनी जरूरत और पसंद के अनुसार जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details