पूर्णियाः प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोड़ पकड़ने लगी है. बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को वे पूर्णिया पहुंचे. उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल भी मौजूद रहे. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
बोले देवेंद्र फडणवीस- NDA में नहीं है सीट शेयरिंग इश्यू - Bihar Elections 2020
बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर कोई विवाद नहीं है. समय आने पर सीटों के बंटवारे के बारे में बता दिया जाएगा.
'भारी बहुमत से जीतेगा एनडीए'
चुनाव प्रभारी ने यहां कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. जिसमें चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा गया और उन्हें कुछ टिप्स भी दिए गए. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि चुनाव में एनडीए भारी बहुमत से जीतने जा रहा है.
'एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर कोई विवाद नहीं'
सीट बंटवारे के सवाल पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर कोई विवाद नहीं है. समय आने पर सीटों के बंटवारे के बारे में बता दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी घटक दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे. कोई भी गठबंधन से बाहर नहीं जा रहा है, बल्कि बाहर के लोग गठबंधन में शामिल हो सकते हैं.