पूर्णिया:विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही एक बार फिर मुजफ्फरपुर डीएम कृष्ण कन्हैया हत्याकांड मामले में जेल की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई की मांग तूल पकड़ने लगा है. इसी क्रम में गुरुवार शाम करणी सेना के सदस्यों ने मशाल जुलूस निकालकर आनंद मोहन के रिहाई की मांग की. करणी सेना की ओर से निकाले गए जुलूस की शुरुआत इंदिरा गांधी स्टेडियम से हुई जो गिरिजा चौक, जेल रोड, टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड होते हुए आर एन शॉव चौक पर संपन्न हुई.
आंनद मोहन की रिहाई की मांग
मसाल जुलूस में शामिल करणी के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराणा प्रताप की जयंती के दौरान आंनद मोहन की रिहाई की बात कही थी. लेकिन उनका यह बयान महज राजनीतिक स्टंट बनकर रह गया. राजनीतिक साजिश कर उन्हें दोषी साबित किया गया और वह आज तक जेल की सजा काट रहे हैं. इसी के विरोध में करणी सेना ने मसाल जुलूस के रूप में आक्रोश मार्च निकाला है.
पूर्णिया में करणी सेना ने निकाला मशाल जुलूस, पूर्व सांसद आंनद मोहन ने की रिहाई की मांग - बिहार समाचार
पूर्णिया में करणी सेना की ओर से पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई की मांग को लेकर मसाल जुलूस निकाला गया. इस दौरान करणी सेना के सदस्यों ने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.
पूर्णिया
करणी सेना ने दी चेतावनी
वहीं, इस दौरान करणी सेना के जिला महासचिव लालनेश कुमार सिंह ने कहा कि आनंद मोहन बिहार की राजनीति के उभरते चहरे थे. लिहाजा उस दौरान के सियासतदानों को यह सबकुछ हजम नहीं हुआ. जिसके बाद इस हत्या में साजिश के तहत उन्हें फंसाकर उनके राजनीतिक जीवन समाप्त करने की साजिश रची गई. उन्होंने कहा कि अगर इस विधानसभा चुनाव से पहले आनंद मोहन की रिहाई नहीं होती तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना होगा.