बिहार

bihar

ETV Bharat / state

11 सूत्री मांगों को लेकर सड़क पर उतरे दलपति सदस्य, कहा- सरकार नहीं दे रही ध्यान

पूर्णिया जिले में स्थानीय थाना चौक पर अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर ग्राम रक्षा दल एवं दलपति के सदस्यों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार पर मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया है.

धरना

By

Published : Mar 9, 2019, 5:17 PM IST

पूर्णियाः स्थानीय थाना चौक पर शनिवार को अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर ग्राम रक्षा दल एवं दलपति के सदस्यों ने प्रदर्शन करते हुए धरना दिया. धरने का नेतृत्व जिला अध्यक्ष राजेश कुमार कर रहे थे.

प्रदर्शनकारियों का मानना है कि जब से पंचायत राज्य एक्ट के गठन किया गया है उस समय से ग्राम रक्षा दल और दलपति पंचायत में काम करते आ रहे है. मगर सरकार इस संगठन पर ध्यान नहीं दे रही है. इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार का हमलोगों के प्रति सौतेला व्यवहार है. इस धरना में बड़ी संख्या में महिला कर्मी की भी भागीदारी देखी गई.

मीडिया से बातचीत करते जिला अध्यक्ष राजेश कुमार

सरकार के खिलाफ खड़ा करेंगे प्रत्याशी
राजेश कुमार ने बताया कि सरकार ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को न्यूनतम मजदूरी के अनुरूप मानदेय एवं वर्दी भत्ता दिया जाए. किसी दुर्घटना का शिकार होने पर मुआवजा दिया जाए. साथ ही उन्हें ग्रामीण पुलिस का दर्जा दिया जाए. अगर सरकार हमारी मांगों की अनदेखी करती है तो हम लोग आगामी लोकसभा चुनाव में सरकार के खिलाफ प्रत्याशी खड़ा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details